शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

शिष्यत्व...💐

गुरु मिलना तो सहज सुलभ है, पर शिष्य बनना, अपने में शिष्यत्व धारण करना अत्यंत कठिन है। जिस दिन शिष्यत्व के गुण विकसित होते हैं, गुरु का लाभ उसी क्षण मिलना शुरू हो जाता है। शिष्य का पहला और अंतिम लक्ष्य है गुरु में लीन हो जाना। गुरु में लीन होने पर स्वयं के विचार, स्वयं की भावनाएं, काम, क्रोध, लोभ सब विलीन हो जाते हैं। गुरु की आज्ञा ही सर्वोपरि हो जाती है। उसमें न विचार होता है, न तर्क।

💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...