शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

पैंक्रिटाइटिस (Pancreatitis) अथवा अग्नाशय शोथ...😢

बचपन से ही मैं असहनीय पेट दर्द से परेशान हूँ। बहुत इलाज करवाया लेकिन डॉक्टर समझ ही नहीं पा रहे थे कि समस्या क्या है। बरसों बाद मेरे पेट दर्द की समस्या पैंक्रिटाइटिस के रूप में सामने आई। इस समस्या ने मुझे जिंदगी के हर कदम पर पछाड़ा, पीछे छोड़ दिया, सामान्य जीवन जीने ही नहीं दिया। आए दिन असहनीय दर्द और पीड़ा मेरे साथ मेरे अपनों को भी झेलना पड़ता है। चूँकि यह समस्या मुझे जन्मजात हो सकती है, और ताउम्र यह मेरे साथ बना रह सकता है, इसलिए मुझे इसके साथ तालमेल बनाकर जीना सीखना होगा। यह गंभीर किस्म की बीमारी है, और इसके सही कारणों के बारे में डॉक्टर भी नहीं बता पाते हैं। इस पर अभी भी शोध चल रहा है।

मेरे डॉक्टर ने इस विषय पर मेरा अनुभव लिखने के लिए मुझे प्रेरित किया, अतः पैंक्रिटाइटिस पर मेरे अनुभवों को आपके साथ साझा कर रहा हूँ, जिसे समय समय पर अपडेट भी करता रहूंगा, शायद किसी के काम आ जाए जो इस समस्या से पीड़ित हो और जिन्हें इससे उबरने का मार्ग नहीं मिल रहा हो।

पेट का दर्द लंबे समय से बना हुआ हो। चाय पीने, तेल में तली चीजें खाने, भारी खाना खाने से दर्द बढ़ जाता हो, सोनोग्राफी और एंडोस्कोपी की जांच में कुछ पता न चलता हो, खून की जांच में सुगर का स्तर अकस्मात बढ़ा हुआ हो, दिन प्रतिदिन वजन कम हो रहा हो, तो यह पेनक्रियाज से संबंधित गंभीर समस्या हो सकती है। यह समस्या कई मरीजों में पैंक्रिटाइटिस कैंसर के रूप में भी सामने आ सकती है। इसकी जांच के लिए डॉक्टर पेट का सीटी स्कैन, एमआरआई, बायोप्सी आदि कराने की सलाह देते हैं।

पेनक्रियाज मानव शरीर की एक बड़ी ग्रंथि होती है, जो हमारी छोटी आँत में कई तरह के हार्मोन का स्राव करता है। इसके मुख्य हार्मोन होते हैं- लिपासे (Lipase), अमिलिज (Amylase) और प्रोटीज (Protise)। ये हार्मोन हमारे आहार के प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट को पचाने में सहायक होते है। इसके अलावा यह इंसुलिन (Insulin) का उत्पादन भी करता है, जो हमारे शरीर के सुगर लेवल को नियंत्रित करता है। पेंक्रिटाइटिस में आहार के साथ लिए जाने वाले पोषक तत्वों (प्रोटीन, वसा कार्बोहाइड्रेट) को शरीर पचा पाने में असमर्थ हो जाता है। जिससे शरीर कमजोर हो जाता है।

डॉक्टरों का मत है कि अत्यधिक शराब के सेवन, नशे का लत, स्टेरॉइड का लंबे समय तक सेवन करना, संक्रमित और दूषित भोजन, अग्नाशय की पथरी, लंबे डिप्रेशन के कारण एवं जन्मजात रूप में भी पेनक्रियाज से संबंधित बीमारी होती है।

यह गंभीर और दर्दनाक बीमारी है। इसमें पेनक्रियाज में सूजन हो जाती है, जिसके कारण उल्टी, दस्त के साथ पेट के बीचों बीच, पेट के बाईं ओर, पीठ की ओर तथा कंधो में बहुत तेज दर्द हो सकता है, यह दर्द कभी कभी झटके (Pancreatic Attack) के रूप में भी होता है। समस्या बढ़ने पर खून की उल्टी और दस्त भी हो सकती है। ऐसे में मरीज को खून चढ़ाने की आवश्यकता और अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ सकती है। अतः लंबे समय से चले आ रहे पेट के दर्द को गंभीरता से लेते हुए समय पर चिकित्सकीय परामर्श जरूर लेना चाहिए।

वर्तमान में मेरे डॉक्टर ने डाईट में प्रोटीन से भरपूर आहार, दाल, हरी सब्जियां, सभी प्रकार के फल लेने को कहा है। साथ ही सुगर और तले हुए खाद्य पदार्थों से दूर रहने की सलाह के साथ निम्न दवाइयाँ दी है:-

(1) Panlipase 25000
(2) Antoxipan
(3) Razo 20
(4) Pregabalamin

पेंक्रिटाइटिस से संबंधित में अनेक जानकारियां विभिन्न लेखों और वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन हिंदी भाषा में भी अब उपलब्ध है।

https://www.myupchar.com/disease/pancreatitis#medicine

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...