गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

साहब के प्रतिनिधि का आगमन ...💐

सदगुरू कबीर आश्रम अमलेश्वर (रायपुर) के पास सिर छुपाने लायक एक छोटा सा घरोंदा बनाया है। जहां पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता हूँ। चूँकि मेरी कुटिया आश्रम से लगा हुआ है, तो मेरे जान पहचान वाले संतजन, साहब के भक्तगण, जो दर्शनार्थ सदगुरू कबीर आश्रम अमलेश्वर आते हैं, वो मुझसे मिलने मेरे घर आना चाहते हैं। यह हमारे लिए परम् सौभाग्य की बात है की संतजन और साहब के भक्तों के चरण मेरे घर आंगन में पड़ते हैं।

उनमें से एक पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के सखा Pawan Kabirpanthi साहब हैं, जिनका आगमन कभी आश्रम में होता है और समय मिलता है, तो मुझे फोन करते हैं। यह बात अपने परिवार को बताता हूँ कि पवन साहेब आने वाले हैं तो मेरी पत्नी और बच्चे खुशी से उछल पड़ते हैं। साहब के मित्र का हमारे घर में आगमन हमें "साहब का आगमन" लगता है। मेरी पत्नी और बच्चे प्रेमातुर घर को बुहारने लगते हैं, चाय और नाश्ते का प्रबंध करने में जुट जाते हैं।

कभी कभी पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब क्रिकेट खेलने अपनी मित्र मंडली के साथ आश्रम आते हैं, आश्रम में भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। हम पति पत्नी और बच्चे पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के अमलेश्वर आश्रम आगमन पर उनसे हमारे घर पधारने और मित्र मंडली के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन करना चाहते हैं।

चूंकि जीवन में साहब से कभी विनती ही नहीं की है कि वे मेरी कुटिया में अपना चरण रखें, उनका चरणामृत, महाप्रसाद लेने का सौभाग्य मिले। इसलिए हम दम्पत्ति सोच में डूबे रहते हैं कि किस भांति और किन शब्दों में साहब से अर्जी विनती करें?

💐💐💐

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...