रविवार, 20 दिसंबर 2020

♥️I Love You Varsha & My Little Angels...♥️

आईना सामने रखोगे तो याद आऊँगा
अपनी ज़ुल्फ़ों को सँवारोगे तो याद आऊँगा

भूल जाना मुझे आसान नहीं है इतना
जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आऊँगा

एक दिन भीगे थे बरसात में हम तुम दोनों
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आऊँगा

याद आऊँगा उदासी की जो रुत आयेगी
जब कोई जश्न मनाओगे तो याद आऊँगा

मेरे साहब...💐

फ़िल्म विरासत के अनिल कपूर की तरह उनके भी लम्बे बाल और मूछे थीं। तब मैं उनका बड़ा आलोचक हुआ करता था। सोचता था कि ये तो मेरे गुरु नहीं हो सकते, क्योंकि गुरु अथवा संतजन तो सीधे और सरल जिंदगी जीते हैं, उनकी रहनी गहनी, वेशभूषा तो साधारण होती है। परिवार के सदस्यों के कहने पर, जिद करने पर उनके दर्शन करने हर साल दामाखेड़ा चले जाया करता था। लेकिन उन पर बिल्कुल भी श्रद्धा नहीं थी। तब सिर्फ वेषभूषा, बाहरी आवरण से ही उन्हें जानने समझने की चेष्टा करता था। तब वो मेरे लिए एक सामान्य व्यक्ति से ज्यादा कुछ नहीं थे।

बरसों बीत गए। समय के साथ खुद की खोज शुरू हुई, गुरु की खोज शुरू हुई, सद्गुरु की खोज शुरू हुई। आसपास ऐसा कोई नजर नहीं आया जिनके चरणों में माथा रखकर अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकूँ, जिनकी छाया में जीवन गुजार सकूँ। लेकिन खोज जारी रही, प्यास बढ़ती रही। 

एक दिन शाम को अंधेरे कमरे में ध्यान मग्न बैठा था, कोई आकाशवाणी हुई, किसी ने मुझे मेरे नाम से पुकारा, ये उनकी ही आवाज थी। मेरी चेतना को किसी ने झकझोर दिया, किसी अज्ञात सत्ता ने मेरे अस्तित्व को छू लिया। मैं हतप्रभ होकर, आनंदित होकर रोने लगा। आंसू थामें नहीं थमते थे, होंठ कांपने लगे। असीम की एक झलक मात्र से जीवन का जागरण हो गया। तब मैं जान चुका था कि अनिल कपूर के जैसे बाल और मूछे रखने वाले वो कोई साधारण मानव नहीं हैं, बल्कि वही परमात्मा हैं।

साहब को जीना...💐

ग्रन्थ-सत्संग में जाता तो गायक के सुर, तबला और मंजीरे की धुन, टीकाकार के भावार्थ पर ध्यान जाया करता। मंच में आसीन लोगों और उपस्थित संतों की बुराई खोजने में लग जाता। उनके जीवन को देखे बिना ही यह तय कर लेता की अमुक व्यक्ति को साहब के बारे में कुछ नहीं मालूम। मुझे ताज्जुब हुआ करता कि जो बातें "करने" योग्य हैं उन्हें सिर्फ "गाया" जा रहा है। मुझे लगता कि साहब की एक एक वाणी बड़ी गहरी है जिन्हें सिर्फ सत्संग की "फॉरमैलिटी" निभाने के लिए दुहराया जा रहा है, गाया जा रहा है। और मैं गुस्से से बड़बड़ाते मीनमेख निकालते घर लौट आता।

बहुत मंत्रणा करने के उपरांत मुझे अहसास हुआ कि ऐसा रिएक्शन मेरे खुद के अहं का प्रतीक है। कहीं न कहीं मैं साहब को समझने के अपने तरीके को उनके नजरिए से श्रेष्ठ मानता था। मैं साहब की साखियों को, उनकी वाणियों को गाना नहीं चाहता था बल्कि जीना चाहता था।

उन्हीं दिनों एक युवा संत मिले। बातों ही बातों में उनसे मेरे दिल के तार जुड़ गए। मैंने उन्हें अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने बहुत सरल उपाय बताया। उन्होंने कहा कि तुम साहब की वाणियों को जीना चाहते हो तो सत्संग में बैठो, लेकिन किसी की कुछ मत सुनो। चुपचाप बैठकर सत्संग की समाप्ति तक सत्यनाम का स्मरण करो। उनकी युक्ति काम कर गई। घंटा दो घंटा सत्संग स्थल में बैठकर सत्यनाम का स्मरण करने लगा। धीरे धीरे मुझे सुमिरण में आनंद आने लगा। 

तब से जहां भी सत्संग में जाता हूँ एकांत जगह खोजकर बैठ जाता हूँ और उस युवा संत की युक्ति के माध्यम से साहब को जीने की कोशिश करता हूँ।

💐💐💐

ध्यान ...💐

#ध्यान ...
कोई कहता है चार कमल दल, कोई आठ, तो कोई कहता है सहस्त्र कमल दल होते हैं। कोई कहता है सांप की आकृति में कुण्डलिनी का जागरण होता है। तो कुछ लोग कहते हैं कि भूत प्रेत नजर आते हैं, निरंजन नाम का विशालकाय दानव नजर आता है। रास्ता बताने वाले खुद तो कन्फ्यूज होते हैं और दूसरों को भी कन्फ्यूज करते हैं। 

अरे भाई, साहब का ध्यान करोगे तो सिर्फ साहब की सुनोगे, साहब को देखोगे, साहब से मिलोगे। परमात्मा की खोज करोगे तो परमात्मा ही तो मिलेंगे न। इसमें सांप, बिच्छू, भूत प्रेत, निरंजन भला कहाँ से आ गया। उल्टा पुल्टा और भयानक किस्से कहानी सुनाकर क्यों साधक को डरा रहे हो। 

साहब का मार्ग तो एकदम सहज, सरल और सीधा है। यह पथ तो साहब की दिव्य रोशनी से प्रकाशित है, उनके नाम से सुवासित है, उनके संगीत से गुंजायमान है। यह पथ तो मनभावन हरितिमा आवरण लिए सुगंधित फूलों की पगडंडियों से होकर गुजरता है। साहब का ध्यान तो साहब को जीना सिखाता है, साहब का परिचय देता है। यह मार्ग डरावना तो बिल्कुल भी नहीं है बल्कि आनंदित करने वाला है, परमानंद प्रदायक है। साहब के ध्यान में जरा गहरे उतरकर तो देखो, मजा आएगा, जीना सीख जाओगे, साहब को नस नस में जी उठोगे।

💐💐💐

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...