खैर, अभी तो कुछ और चेहरे भी आएंगे, जो सूखे हुए फूल, पत्ते, टहनियां भी काट छाँटकर ले जाएंगे। जीवन का यही दस्तूर है। जीवन भी कहाँ हार मानने वाला है, वो तो हर हाल में विषम परिस्थितियों में भी नए अंकुरों के रूप में कहीं भी प्रस्फुटित हो जाया करता है।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020
पतझड़ आ गया...💐
रिश्तों के पंख पखेरू पतझड़ के आगमन से पहले ही उड़ गए। हरितिमा की घूंघट में सजे चेहरों के बनावटी रंग भी समय के साथ धूल गए। वो पेड़ों की साखों से फूल, फल और पत्तियाँ (स्वार्थ) लेकर अपने अपने रास्ते निकल पड़े। वो सदा की तरह ठूँठ खड़ा उन्हें जाते हुए ताक रहा है। लगता है इस बरस पतझड़ का मौसम बहुत जल्दी ही आया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मेरी तन्हाई 💐💐💐
तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...
-
सुख और दुख हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जैसे चलने के दायां और बायां पैर जरूरी है, काम करने के लिए दायां और बायां हाथ जरूरी है, चबाने ...
-
जो तू चाहे मुझको, छोड़ सकल की आस। मुझ ही जैसा होय रहो, सब सुख तेरे पास।। कुछ दिनों से साहब की उपरोक्त वाणी मन में घूम रही थी। सोचा उनके जैस...
-
पान परवाने का मोल तब समझा जब जिंदगी तबाह होने के कगार पर थी, साँसे उखड़ने को थी। जीवन के उस मुहाने पर सबकुछ दांव पर लगा था, एक एक पल युगों के...