शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

जीवन क्या है...💐

जीवन क्या है? जीवन का मतलब समझा जाना चाहिए। जीवन से संबंधित सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को सहजता से स्वीकार किया जाना चाहिए। कहते हैं जीवन एक चुनौती है, संग्राम है, जोखिम है। उसे इसी रूप में स्वीकार करने के अलावा और कोई मार्ग नहीं है।

जीवन एक रहस्य है, तिलस्म है, भूल-भुलैया है। एक तरफ जीवन कर्तव्य के रूप अत्यंत कठोर है लेकिन दूसरी तरफ किसी जोकर की तरह हँसाने वाला रंगमंच भी है। जीवन गीत है, प्रेम है, सौंदर्य है, स्वपन भी है । जिसमें अपने को खोया जा सके, जिसका आनंद लिया जा सके।

जीवन यात्रा भी है, जीवन अवसर भी है जिसे गँवा देने पर सब कुछ हाथ से चला जाता है। इसे किस प्रकार सफल बनाया जा सकता है, जिसने यह जान लिया, जी लिया, वह सौभाग्यशाली है।

मानुष जन्म अनमोल है, मिले न दूजी बार।
पक्का फल जो गिर पड़ा, बहुरि न लागे डार।।

💐💐💐

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...