शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

चलो दिवाली मनाएं...💐

नए कपड़े, चाँदी के सिक्के, गहने, मोटर कार, महंगे गिफ्ट नहीं ले सकता। हमेशा की तरह आज भी मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। बाजार से तुम्हारी पसंद की सब्जी लाया हूँ, मिठाई का एक डिब्बा लाया हूँ, बच्चों के लिए फुलझड़ी के दो पैकेट और डेयरी मिल्क की दो चॉकलेट लाया हूँ।

चलो एक बार फिर से एक दूसरे के हृदय में उम्मीदों और आशाओं के कुछ दीए जलाएं। जो है, जैसा है आज उसी में दिवाली मनाएं। जब राजयोग आएगा तो सारी इक्छाएँ और सारे सपने पूरी कर लेंगे...

💐💐💐

सिर्फ भाव हैं, ज्ञान नहीं...💐

समझा समझाकर थक गया कि मेरे पास कोई ज्ञान नाम की चीज नहीं है। पर तुम समझते ही नहीं हो, बार बार मुझी से ज्ञान मांगने चले आते हो। मेरे पास शब्द हो सकते हैं, विचार हो सकते हैं, भाव हो सकते हैं लेकिन ज्ञान नहीं, बिल्कुल भी नहीं। अगर ज्ञान होता तो किलो के भाव में घर घर जाकर बेचता और धन्ना सेठ बन जाता।

अरे भैय्या मैं तो खुद ही कन्फ्यूज हूँ, दीन हीन स्थिति में जिंदगी चल रही है और खुद ही ज्ञान की तलाश में निकला हूँ। कुछ लिख देता हूँ तो ज्ञानी समझ लेते हो। मेरे भैय्या ज्ञान के लिए किसी और का दरवाजा खटखटाओ, किसी और के चरण पकड़ो, लेकिन मुझे माफ़ करो।

मैं तो अपने जीवन में घटी घटनाओं को लिखता हूँ, आपबीती सुनाता हूँ। जिसमें रोमांस होता है, ड्रामा होता है, ट्रेडजी होता है, हीरो हीरोइन और खलनायक होते हैं। मेरी दुखभरी और मसालेदार पिक्चर में न जाने तुम कहाँ से ज्ञान के दर्शन पाते हो।

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...