सोमवार, 30 मार्च 2020

परमात्मा की खोज...💐

एक वक्त था जब परमात्मा की खोज की बड़ी व्याकुलता थी। जो भी व्यक्ति मुझे संत नजर आता, साधु नजर आता, दाढ़ी वाला नजर आता उनके पैर पकड़ लेता। बस में, सड़क में, घर मे, मेले में, रास्ते में, खेत में, मंदिर, मस्जिद और शमशान में, जो जहाँ मिला उसे वहीं पकड़ लिया करता। कहता कि मुझे परमात्मा से मिला दो, परमात्मा दिखा दो। सभी ने अपने अपने तरीकों से परमात्मा से, साहब से मिलने के उपाय बताए। लेकिन मुझे उनका कोई भी उपाय जँचता नहीं था।

कुछ समय खोज के दौरान अमृत कलश ग्रंथ हाथ लगी। फिर मेरी खोज मिट गई, प्यास बुझ गई। एक ही सार वाक्य पकड़ लिया कि "नाम स्मरण में शरीर को यंत्र बना लेना है, सबकुछ झोक देना है" फिर एक यात्रा शुरू हुई, सुमिरण और ध्यान की यात्रा...और साहब की ओर दृढ़ता से कदम बढ़ा दिए।

फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब मार्ग में ढेरों बाधाएं आईं, अड़चनें आई। व्यक्त और अव्यक्त प्रश्नों, अपरिचित और अनअपेक्षित उनझनों की लड़ी सी थी। कुछ समझ नहीं आता कि जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है, कौन कर रहा है, कोई तो है जो मुझे देखता है, मुझसे बातें करता है। ध्वनियों और दृश्यों की शृंखला से नींद चैन हराम हो गई। अब जीवन की डोर किसी अनजानी सत्ता के हाथ में थी।

जिनसे भी अबूझ प्रश्नों के बारे में पूछता वो मुझे उल्टा उलझा दिया करता। तब तय किया कि जब मैंने साहब को गुरु माना, साहब को परमात्मा माना तो क्यों न उन्हीं से पूछूँ? क्यों किसी और के पैर पकडूं? लेकिन साहब से मिलने के लिए, उनसे प्रश्न करने के लिए यूँ मुंह उठाकर नहीं जा सकते। हिम्मत चाहिए, हौसला चाहिए, जीवन उनके चरणों में अर्पित करने का साहस चाहिए।

क्या मैं साहब से मिला? उनसे क्या बात हुई? आगे क्या हुआ जानना चाहेंगे???

संतों से भौतिक सुख की अपेक्षा...💐

परिवार की मुख्य महिला सदस्य घुटनों के दर्द से परेशान रहती थी। बहुत इलाज करवाया, हजारों रुपए दवा दारू में खर्च हो गए, लेकिन घुटने के दर्द से कोई आराम नहीं मिला। यह परिवार अपने गुरु पर बड़ी श्रद्धा रखता था। सो उन्होंने अपने गुरुजी को घर आने का निवेदन किया।

निर्धारित तिथि अनुसार घर में गुरुजी का आगमन हुआ, साथ में गुरुजी के सहयोगी संतों का भी समागम हुआ। गुरुजी की आरती के बाद मुख्य महिला सदस्य ने अपनी आप बीती बताई और अपने घुटनों के दर्द के निवारण का उपाय पूछा।

गुरुजी ने सिर पकड़ते हुए, ततेरते हुए कहा- "कृपया मुझसे एक लाख ले लो लेकिन मेरे घुटनों के दर्द का उपाय कर दो, मैं खुद भी घुटनों के दर्द से परेशान हूँ।" यह सुनकर मुख्य महिला सदस्य और परिजन सन्न रह गए। उन्होंने गुरुजी से ऐसे उत्तर की अपेक्षा नहीं की थी। वो लोग गुरुजी को जल्दी विदा करने के उपायों पर लग गए...

😢😢😢

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...