सोमवार, 31 जुलाई 2023

व्यवस्था सुधार की आवश्यकता

ये लेख मैं थोड़ा डर-डरकर लिख रहा हूँ, क्योंकि चली आ रही व्यवस्था पर कुछ लिखता हूँ तो मुझे किसी न किसी का आब्जेक्शनल फोन आ जाता है, किसी किसी का धमकी भरा फोन भी। कहते हैं चली आ रही व्यवस्था को, संतो को, सतगुरु को चुनौती देते हो, उनकी आलोचना करते हो, ग्रन्थों में लिखी वाणियों की अवहेलना करते हो। फिर भी मेरे मन के विचार लिख रहा हूँ। किसी को पीड़ा पहुचे तो क्षमाप्रार्थी हूँ।

मैं भु-दान और आश्रम व्यवस्था के खिलाफ हूँ। अगर कोई भक्त अपनी जमीन, खेत, घर आदि किसी संस्था, संत, आध्यात्मिक गुरूओं को दान करता है तो अधिकतर मामलों में उस गांव में आश्रम खोल दिया जाता है तथा व्यवस्था चलाने के लिए पुजारी, सेवक की नियुक्ति की जाती है। और यहीं से शुरू होता है अपराध और अनैतिक कर्मो का सिलसिला।

इसका हल मैं लम्बे समय से खोज रहा हूं की आश्रमों की अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों पर कैसे रोक लगाई जाए। क्या आपके पास आश्रमों में होने वाले अपराधों और अनैतिक कर्मो को रोकने के लिए कोई सुझाव या हल है जो मेरी बुद्धि में उपजे सवालों को सुलझा सके?

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...