बुधवार, 7 अगस्त 2019

गुस्सा...💐

कभी कभी मन करता है भक्ति और प्रेम रस से भीगे शब्दों को त्यागकर वीर रस, वीभत्स रस की स्याही अपनी कलम में भर लूँ। शब्दों में कोमलता, सुकुनता समाहित कर सकता हूँ तो कठोरता और चुभन भी उड़ेल सकता हूँ।

मन में बेपनाह उद्वेग है, गुस्सा है, नफरत है उनके लिए जो वातावरण में जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद का जहर घोल रहे हैं, और माहौल खराब कर रहे हैं।

सोचता हूँ उनकी जिंदगी हमेशा के लिए शापित कर दूँ, उजाड़ दूँ और उनके रक्त से रंजित नए शब्द उकेर दूँ।

🔥🔥

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...