गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

कोई तो है...💐

कोई तो है उस झीने आवरण के पीछे, जो आवाज देता है, पुकारता है, जगाता है, राह दिखाता है, हल्के से मधुर स्पर्श के साथ अपने आगोश में ले लेता है। कुछ तो ऐसा है जो शब्दों और भावों से भी अछूता है। कोई तो है जो अब तक अनकहा सा है, अनसुना सा है। उस आवरण की चादर जिंदगी पर फैली हुई सी है।
कुछ मीठी सी बात है, कुछ दर्द भी है, कुछ बेचैनी है, कुछ मदहोशी है, कुछ ख़ामोशी भरा गीत है, कोलाहल के बीच भी अनोखा सुकून है, सांसो के अनवरत गीत का अजब संतुलन है।
(Lekhraj Sahu)
lekhrajsahebg@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...