सोमवार, 29 मार्च 2021

बीती यादें...💐

बारिश की पहली बूंदों की सौंधी महक, कमल की पंखुड़ी की निर्मलता, मोगरे के सादे फूलों सी सादगी भरा उनका व्यक्तित्व मुझे आकर्षक लगता था। ये उन दिनों की बात है जब आंखों में भविष्य के सुनहरे ख्वाब झिलमिलाया करते थे, जब गौरैया के जोड़े घर के रोशनदान में अपना आशियाना बनाए करते। रोज सुबह आँगन के मुनगा पेड़ की डाली पर कौए बैठा करते और काँव काँव की आवाज से घर मे मेहमान आने की सूचना दिया करते। वो दिन याद आते हैं।

सुबह भोर होने के पहले, आसमान की लालिमा युक्त आभा के पहले बिस्तर छोड़ देना, शाम की गोधूलि बेला में गांव के तालाब के पास दोस्तों के साथ बैठकर ठहाके लगाना, एकांत में बैठकर दुनियादारी, राजनीति, अध्यात्म की चर्चा करना... वो दिन याद आते हैं।

वो लोग जो सफर में पीछे छूट गए, कहीं रह गए, परिस्थितियों ने जिन्हें दूर कर दिया, याद आ रहे हैं। कई चेहरे जिन्हें भुला दिया और कई जिन्हें हृदय में बसा लिया, याद आ रहे हैं।

वक्त का पहिया किसी की प्रतिक्षा नहीं करता, किसी के लिए नहीं रुकता। चाहे व्यक्ति धनाढ्य हो या दरिद्र, जो लम्हा बीत गया वो वापस नहीं आता, जो सफर पर छूट गया वो फिर नहीं मिलता। इसलिए चंद साँसे जो बाकी हैं उन्हें भरपूर जी लेना ही बुद्धिमत्ता है।

आज बीते दिनों की बड़ी याद आ रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...