शनिवार, 25 दिसंबर 2021

साहब का शुक्रिया ...💐

जिंदगी बस एक लम्हें का ही तो है। कोई चिराग देर तक जलता है तो कोई जल्दी बुझ जाता है। किसी के जीवन में आंधी जल्दी आ जाती है तो किसी के जीवन में देर से। लेकिन अंततः मिट्टी को मिट्टी में मिल ही जाना है, एक न एक दिन सूखे घांसफूस से बने इस काया को उजड़ ही जाना है। क्या फर्क पड़ता है कि जीवन के दिन थोड़े कम हुए तो, जो है बहुत है। 

शरीर के रहते तक कमाना खाना, मिलना बिछुड़ना तो लगे ही रहना है। हंसी खुशी और खेल खेल में फेसबुक के माध्यम से साहब मिल गए, उनसे दो बातें हो जाती हैं, उन्हें कभी शब्दों में तो कभी निःशब्द महसूस कर पाता हूँ। भला जीवन से और क्या चाहिए। साहब के मिलते ही जीवन पूर्ण हो गया, जीवन का उद्देश्य पूर्ण हो गया।

किसी चीज का मलाल नहीं है, हृदय में गहरा संतोष है, सुकून है। वो लोग जो जीवन पथ पर मिले, प्यार भरी बातें कही, स्नेह दिया, अपनी छांव में जगह दी। शुक्रिया कहना चाहता हूँ, मेरी बाँहे फैली है उनके लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...