मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

जीवन में आप न मिलते तो ...💐

जीवन में आप न मिलते तो न जाने किस रास्ते भटक जाते, भीड़ में कहीं खो जाते, अपने आप से ही बिछड़ जाते। आपका लखाया नाम ही है, आपका दिया पान परवाना और प्रसाद ही है, आपका चरणामृत ही है, जिसके माध्यम से जीवन को सही दिशा मिली। आपके चरणों में शीश झुकाते ही यह मानव जीवन मानो जाग उठा, यह जीवन सार्थक हुआ।

मेरी खोज को अगर आप सही दिशा न देते, मुझ पर अपनी अनंत कृपा न बरसाते, मुझे न अपनाते तो जीवन यूं ही बेमतलब गुजर जाता। जानता हूँ जीवन के इस उबड़ खाबड़ और ढलान भरी पगडंडियों में आपने मेरी उंगली पकड़ रखी है, हमसफर की तरह साथ जीते हैं, मुझे संभालते और संवारते हैं, मेरे साथ परछाई की तरह मुझमें ही कहीं रहते हैं। तभी तो आपके नाम की खुशबू से जीवन का कोना कोना महक रहा है।

अपनी अनुभूतियों के खूबसूरत लम्हों से मेरा संसार सजाने, मुझे मुझसे ही मिलाने, अपने विराट स्वरूप का दर्शन कराने, इस मानव तन में परमात्म तत्व का साक्षात्कार कराने के लिए आपका शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया साहब। जीवन की अंतिम घड़ी भी आपके चरणों में ही गुजरे। आपके चरणों में बंदगी, सप्रेम साहेब बंदगी ...💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...