शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

चलो दिवाली मनाएं...💐

नए कपड़े, चाँदी के सिक्के, गहने, मोटर कार, महंगे गिफ्ट नहीं ले सकता। हमेशा की तरह आज भी मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। बाजार से तुम्हारी पसंद की सब्जी लाया हूँ, मिठाई का एक डिब्बा लाया हूँ, बच्चों के लिए फुलझड़ी के दो पैकेट और डेयरी मिल्क की दो चॉकलेट लाया हूँ।

चलो एक बार फिर से एक दूसरे के हृदय में उम्मीदों और आशाओं के कुछ दीए जलाएं। जो है, जैसा है आज उसी में दिवाली मनाएं। जब राजयोग आएगा तो सारी इक्छाएँ और सारे सपने पूरी कर लेंगे...

💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...