गुरुवार, 1 अगस्त 2019

बड़े लक्ष्य...💐

बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के मार्ग में अनेकों बाधाएं आती हैं, अनेकों मुश्किलें आती हैं। लेकिन जब लक्ष्य प्राप्ति का उद्देश्य जनकल्याण, अहिंसा, नैतिकता पर आधारित हो तो वह मार्ग और भी कठिन होता है, काँटों भरा होता है। 

हमें उन पर गर्व है जो ऐसे बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की राह में अकेले ही चल पड़े हैं। आज सारी कायनात अपेक्षा की नजरों से उन्हें देख रहा है, लोग टकटकी लगाए बैठे हैं, उनका हर पग इतिहास रच रहा है। उनकी राह में अपार जनसमूह की मंगल कामनाएं अपने आप जुड़ी हुई हैं।

उनकी राह में श्रद्धा का एक फूल सादर अर्पित...

💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...