शनिवार, 22 जून 2019

दिल करता है...💐

दिल करता है घर में बने हर स्वादिष्ट सब्जी और व्यंजन उन्हें ले जाकर खिलाऊं। मेरे पसंद की तिवरा भाजी, बोहार भाजी, मुनगा भाजी उन्हें भेजूँ। घर की बाड़ी से खट्टी इमलियाँ तोड़कर भेजूँ, आम के पेड़ों से ताजे खट्टे मीठे आम भेजूँ। जब वो किसी कार्यक्रम से थककर आएं तो उनके पैर दबाउं, ठंडे और शीतल तेल से उनकी मालिश करूँ। उन्हें सोते हुए निहारूँ।

दिल करता है उन्हें यह भी बताऊं की एक सप्ताह से तबियत खराब है, बिस्तर पर पड़ा हूँ। इसके लिए उनसे नाराजगी जताऊं। दिल करता है उन्हें यह भी बताऊं की छोटी बच्ची अब एक साल की होने वाली है, और बड़ी बेटी इस साल दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली है।

दिल करता है उन्हें यह भी बताऊं की जब भी आप सामने आते हैं रो पड़ता हूँ, जिंदगी बड़ी मलिन है और आपके सामने जाने में लाज आती है। इसलिए दूर से ही छुप छुपकर आपको देखता हूँ।

दिल करता है हर पल और हर सांस का हाल उन्हें सुनाऊं, जिंदगी के हर छोटी बड़ी घटनाओं और पलों को उनसे कहूँ, उन्हें मुस्कुराते देखने के लिए उनकी तकलीफें अपनाऊँ।

दिल करता है उन्हें हर रोज प्रेम पत्र लिखूं और बार बार कहूँ - "शुक्रिया जिंदगी देने के लिए, सांसे देने के लिए, सुंदर जगत के मनमोहक नजारे दिखाने के लिए, अपनाने के लिए, चरणों में थोड़ी सी जगह देने के लिए ...।

दिल करता है उन्हें यह भी कहूँ, दिल करता है उन्हें वह भी कहूँ...

💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...