सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

सांसो का संगीत...💐



नाम की खुशबू का एक झोंका आया। प्रतिपल उस खुशबू की आगोश में जिंदगी का पलना, आगे बढ़ना, अपने ही धड़कनों और सांसों का लयबद्ध संगीत सुनना, उसी नाम की खुशबू को हृदय में भरकर जिंदगी का पग लेना, रात और दिन, समय का पल पल, उसी खुमारी में लीन रहना। कुछ ही समय में जीवन का हर कोना उस खुशबू की महक से सराबोर हो उठा। अनेक रंगों से जिंदगी रंग गयी।

पीछे की सपाट बंजर जिंदगी देखता रहा, और शून्य आकाश में नाम की दिव्य ज्योति से जगमगाये हुए पथ पर आगे बढ़ता रहा।

नाम के प्रकाश से आलोकित और अपने होने के अहसास से भरा दिव्य जीवन अपने परमात्मा से मिलन की प्रतीक्षा में बिछा रहा...💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...