
काका ने सारी पूँजी जीवन संगिनी के दवा दारू में लगा दिया। पत्नि का दर्द देखा नही जाता था, वो टुट चुका था। बाहर से संकरी लगाकर रोटी और दवाई के जुगाड़ में दिनभर घर से बाहर रहता।
अक्सर काकी बिलखते हुए उससे कहती- "मुझे मुक्ति दे दो"। एक रात उसने काकी को जगाया, प्यार से उसके सिर को गोद मे उठाया, टपकते आंसूओं और सिसकियों को पोछते और छुपाते हुए कहा- "खोलबाहरीन आज तुम्हें दवाई पिलाना भूल गया, ले दवाई पी ले।" काकी को दवाई पिला दी, और कान में चुपके से कह दिया- "मुक्ति दे दिया तुम्हें खोलबाहरीन, मुक्ति दे दिया...।
सुबह तक पूरे गाँव मे बात फैल गयी थी कि खोलबाहरीन काकी अब न रही। काका और तीनों बेटियाँ खुश थी कि काकी को मुक्ति मिल गई, पर काकी की आत्मा कह रही थी कि उसके परिवार को मुक्ति मिल गई...
(Lekhraj Sahu)
Lekhrajsahebg@gmail.com
Lekhrajsahebg@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें