रविवार, 20 फ़रवरी 2022
रात रातभर सत्संग ...💐
भगवान कसम यार, लोगों ने पकड़ पकड़कर सत्संग में बैठाया। रात रात भर चाय पानी पिला पिलाकर, भंडारा खिला खिलाकर सत्संग सुनाया। मुझे ज्ञानी बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन अब दूर दूर तक उनकी परछाई नहीं दिखती। सब लोग आधे रास्ते, बीच मझधार में छोड़कर, अपना हाथ छुड़ाकर कल्टी हो गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
सुख और दुख हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जैसे चलने के दायां और बायां पैर जरूरी है, काम करने के लिए दायां और बायां हाथ जरूरी है, चबाने ...
-
पान परवाने का मोल तब समझा जब जिंदगी तबाह होने के कगार पर थी, साँसे उखड़ने को थी। जीवन के उस मुहाने पर सबकुछ दांव पर लगा था, एक एक पल युगों के...
-
जो तू चाहे मुझको, छोड़ सकल की आस। मुझ ही जैसा होय रहो, सब सुख तेरे पास।। कुछ दिनों से साहब की उपरोक्त वाणी मन में घूम रही थी। सोचा उनके जैस...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें