सोमवार, 30 मार्च 2020

संतों से भौतिक सुख की अपेक्षा...💐

परिवार की मुख्य महिला सदस्य घुटनों के दर्द से परेशान रहती थी। बहुत इलाज करवाया, हजारों रुपए दवा दारू में खर्च हो गए, लेकिन घुटने के दर्द से कोई आराम नहीं मिला। यह परिवार अपने गुरु पर बड़ी श्रद्धा रखता था। सो उन्होंने अपने गुरुजी को घर आने का निवेदन किया।

निर्धारित तिथि अनुसार घर में गुरुजी का आगमन हुआ, साथ में गुरुजी के सहयोगी संतों का भी समागम हुआ। गुरुजी की आरती के बाद मुख्य महिला सदस्य ने अपनी आप बीती बताई और अपने घुटनों के दर्द के निवारण का उपाय पूछा।

गुरुजी ने सिर पकड़ते हुए, ततेरते हुए कहा- "कृपया मुझसे एक लाख ले लो लेकिन मेरे घुटनों के दर्द का उपाय कर दो, मैं खुद भी घुटनों के दर्द से परेशान हूँ।" यह सुनकर मुख्य महिला सदस्य और परिजन सन्न रह गए। उन्होंने गुरुजी से ऐसे उत्तर की अपेक्षा नहीं की थी। वो लोग गुरुजी को जल्दी विदा करने के उपायों पर लग गए...

😢😢😢

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...