मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

प्रार्थना...💐

प्रार्थना...। क्या आपने कभी सोचा है कि प्रार्थना का क्या मतलब होता है? क्या मंदिर मे पूजा करना और मन्नत माँगना ही प्रार्थना है? प्रार्थना का शाब्दिक अर्थ माँगना होता है, याचना करना होता है। तो क्या परमात्मा से झोली फैलाकर माँगना ही प्रार्थना है?

अगर माँगना ही प्रार्थना है तो यह एक तरह से शिकायत हो गई की हमें उन्होंने अभी तक कुछ नहीं दिया जो वो दे सकते हैं, या जो दूसरों को प्राप्त है वह हमें अभी तक अप्राप्त है।

प्रार्थना का सच्चा मतलब तो धन्यवाद का भाव है, अहोभाव का भाव है। अहोभाव में जीना ही प्रार्थना है। जितना मिला वह जरूरत से ज्यादा मिला। जो भी मिला वह स्वीकार है, जो नही मिला वह भी स्वीकार है। क्या ऐसे स्वीकार भाव से जीने में कोई दुविधा, परेशानी व्यक्ति को उसके जीवन मे हो सकती है भला??

धन्यवाद साहब सांसे देने के लिए, धन्यवाद जीवन देने के लिए, धन्यवाद इस जगत के मीठे नमकीन स्वाद चखाने के लिए, धन्यवाद चरणों में जगह देने के लिए...

💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...