रविवार, 20 अक्तूबर 2019

जीवन की अतल गहराई...💐

क्या करें...?? आपकी बात हमें बिल्कुल भी समझ नहीं आती। जड़-चेतन, साकार-आकार-निराकार, भक्ति, ध्यान, योग, पाठ-पूजा, मंत्र-तंत्र, आत्मा-परमात्मा जैसी मोटी मोटी बातें मुझे कन्फ्यूज कर देती है। और जो मैं कहना चाहता हूँ, उसे आप समझ नहीं समझते। बड़ी विचित्र स्थिति है।

इसका मतलब यह हुआ कि किसी को आपबीती समझा ही नहीं सकते। यहां हर कोई अपने अपने तरीके से हृदय के भावों को शब्दों के रूप में समझना चाहता है, लेकिन डूबना कोई नहीं चाहता। अगर आप भी संतों की परंपरा का अनुशरण करते हुए जीवन की अतल गहराई में डूबोगे, तब खुदबखुद बिना समझाए, निःशब्द रूप में ही सबकुछ समझ जाओगे। तब कुछ कहने की जरूरत नहीं होगी, तब कुछ सुनने की जरूरत भी नहीं होगी।

जरा गहराई में उतरकर तो देखो, डूबकर तो देखो। खुद को जी सकोगे, परमात्मा को जी सकोगे। सुंदर सृष्टि के अनगिनत और विभिन्न रूपों का दीदार कर सकोगे, साहब का विराट स्वरूप निहार सकोगे...।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

साधना काल 💕

सन 2007 की बात है, नवरात्रि चल रही थी। मैने किसी से सुना था की नवरात्रि में साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती है, साधनाएं सफल होती है। मैने सोचा...