गुरुवार, 8 अगस्त 2019

फेसबुक के दोस्तों...💐

फेसबुक के मेरे दोस्तों...कुछ ऐसा कहो कि साहब के प्रति भाव से मेरा भी हृदय भीग जाए, मेरी भी पलकें भीग आए, उनकी छवि दृष्टि पटल पर उभर आए, उनके प्रेम से भर जाऊँ, जीवन में जागरण आ जाए। कुछ तो ऐसी बात बताओ कि साहब ताउम्र के लिए हृदय में उतर आएं।

मैं सुनना चाहता हूं कि आप सबके जीवन में साहब के क्या मायने हैं? मैं सुनना चाहता हूं कि आपके जीवन में साहब ने क्या बदला? मैं जानना चाहता हूं कि आपका जीवन साहब से किस तरह और क्यों प्रभावित है? कुछ तो हुआ होगा, कोई तो घटना रही होगी, कोई तो परिस्थिति ऐसी निर्मित हुई होगी जिससे आपके जीवन में साहब उतर आए होंगे।

साहब से जुड़े जीवन के वो छोटे बड़े किस्से, सुख दुख के लम्हें, वो अमूल्य और परिवर्तनकारी क्षणों को आप सबके माध्यम से महसूस करने का सुख मैं भी लेना चाहता हूं। हो सके तो जरूर शेयर करें...🙏

💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...