रविवार, 3 फ़रवरी 2019

तुम वही तो नहीं...💐

कौन हो तुम जो अपने होने का अदृश्य अहसास कराते हो, इशारों में कई राज की बातें कह जाते हो। कौन हो तुम जो कभी रुलाते और कभी हंसाते हो, पर्दे के पीछे चुपके से सारा खेल रचाते हो? कौन हो तुम जो हर सुबह नींद से जगाते और हर रात प्यारी सी थपकी देकर सुलाते हो?

तुम वही तो नहीं जिसके इशारे पर पुरवाई बहती है, शाम ढ़लती है, भोर होता है। तुम वही तो नहीं जो धरती को हरे रंग से रंगते हो, जिसके स्पंदन से ब्रम्हांड गुंजायमान है, तारे और नक्षत्र निर्बाध गति से उगते और अस्त होते हैं। तुम वही तो नहीं जो रहस्य है शब्दातीत है, गुणातीत है? जिनका नाम और रूप प्रणम्य है, जिसे याद कर प्राणी मात्र का सिर श्रद्धानवत झुक जाता है, कहीं तुम वही तो नहीं?


कभी तो सामने आओ, अपने रूप से परिचय तो कराओ, तुम्हें जरा छूकर तो देखूं। सुख दुख की चार बातें कर लेंगे, साथ बैठकर चाय की प्याली का मजा ले लेंगे, एक सेल्फी ले लेंगे...

💐💐💐

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2344589362240671&id=100000688913225

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी तन्हाई 💐💐💐

तन्हाई केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक ऐसी गहरी दुनिया है जहाँ कोई और नहीं, बस आप और आपकी सोच होती है। यह एक खाली कमरा नहीं, बल्कि एक भरी हुई क...